Corona effect: ममता बनर्जी ने रोक दिया ट्रक, बिहार में हो सकती है दाल की किल्लत.
सिटी पोस्ट लाइव :: बिहार के खाद्यान व्यवसाई संघ के अनुसार लॉक डाउन के दौरान बिहार में दाल की कमी हो सकती है. संघ ने सरकार को चेताया है कि अगर जल्द ही सरकार ने दाल की आपूर्ति नही कराई तो लोगों को दाल मिलना मुश्किल हो जाएगा.डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार के कई जिलों के खाद्यान व्यवसाइयों से टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की.व्यवसायियों ने उप-मुख्यमंत्री को अपनी परेशानियों से अवगत कराया. सुशील मोदी ने कोरोना संकट के दौरान सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो को खाद्यान व्यपारियों को बताया और उनसे काला बाजारी रोकने और लॉक डाउन में लोगो तक निर्वाध खाद्यान सामग्री पहुंचाने की अपील की.
टेलीकांफ्रेंसिंग में कई व्यपारियो ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे चर्चा की और इस दौरान दाल की होनेवाली किल्लत से अवगत कराया. व्यवसाईयों ने डिप्टी सीएम से कहा कि बिहार में ज्यादातर दाल मध्य प्रदेश के सतना और कटनी से आता है, लेकिन लॉक डाउन के कारण दाल बिहार नही आ सका है. बंगाल के बंदरगाह पर एक लाख मीट्रिक टन से अधिक दाल को ममता बनर्जी की सरकार में रोक रखा है उसे बाहर भेजने की अनुमति नही दे रही है.