झारखण्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दी बधाई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखण्ड स्थापना दिवस के पावन अवसर पर राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आइये हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि विकास के पथ पर आगे बढ़ते झारखण्ड को और आगे लेकर जाएंगे। आइये हम न्यू झारखण्ड बनाने का प्रण लें।