सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के संक्रमण और बाढ़ की आपदा के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी दल जी-जान से जुटे हैं.विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब सियासी दल पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बाढ़ की आपदा को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि आज आदरणीय नीतीश जी द्वारा किए गए “जनादेश चीरहरण” की चौथी वर्षगाँठ है. आशा है उन्होंने जिस उद्देश्य के लिए जनादेश का अपमान कर 12 करोड़ बिहारियों के साथ छल और विश्वासघात किया था उसकी लक्ष्य प्राप्ति हो गयी होगी? 130 दिन बाद घर से बाहर निकल आज इस वर्षगाँठ पर जश्न तो मनाइए.