चतरा : पीसीसी पथ का जिप सदस्य व मुखिया ने किया उद्घाटन

City Post Live

चतरा : पीसीसी पथ का जिप सदस्य व मुखिया ने किया उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा : एक नवंबर को कुंदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोधाडीह में नए पीसीसी पथ का उद्घाटन जिप सदस्य अनिता कुमारी एवं बोधाडीह पंचायत मुखिया बबीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। योजना के संवेदक बिनोद कुमार यादव ने इस अवसर पर बताया कि इस पथ का निर्माण खजुरिया मोड़ से रविदास टोला तक किया गया है। जिसका कुल लागत 8,65,000 रुपया एवं कुल दूरी 650 फीट है। इस पथ का निर्माण जिला परिषद फंड से किया गया है। जिप सदस्य अनिता कुमारी ने बताया कि इस पथ का निर्माण होने से यहां के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। क्योंकि यह पथ बोधाडीह पंचायत के कई छोटे-बड़े गांव को जोड़ती है। मौके पर मुखिया पति बैजनाथ यादव, सुबोध भोक्ता, शिव कुमार यादव, अरुण यादव, कमलेश यादव, भोला ठाकुर, उदय पासवान एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article