सीसीएल का अगले साल 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य : गोपाल सिंह

City Post Live

सीसीएल का अगले साल 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य : गोपाल सिंह

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का लक्ष्य अगले साल 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी कई कार्य कर रही है। सीसीएल चेयरमैन गोपाल सिंह ने शनिवार को कहा कि सीसीएल टीम में असीम क्षमता है और वह हर वर्ष नयी कीर्तिमान स्‍थापित कर यह साबित किया है। हम सभी की नैतिक जिम्‍मेदारी बनती है कि हमें जो भी कार्य करने को दिया गया है, वह पूर्ण निष्‍ठा, अनुशासन और मनोयोग से करें। गोपाल सिंह खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 44वां स्थापना दिवस के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी से कंपनी को अपेक्षा है कि भविष्‍य में भी आप अपना उत्‍कृष्‍ट कार्य निष्‍पादन जारी रखेंगे। सीसीएल परिवार हमेशा से उदाहरण प्रस्‍तुत करता रहा है। चाहे वह उत्‍पादन का क्षेत्र हो या सामाजिक बदलाव का क्षेत्र। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में प्रारंभ की गई विभिन्‍न नयी परियोजनाओं के लिए सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स विशेषकर विस्‍थापितों, ग्रामीणों को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण भाईयों द्वारा उपलब्‍ध करायी गयी भूमि एवं सभी के सामूहिक प्रयास से ही नई परियोजनाओं को मूर्तरूप दिया जा सका है इसके लिए सीसीएल प्रबंधन आभार व्‍यक्‍त करता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍थापना दिवस का उपहार यही होगा कि हम सभी अपनी सोच को सीमित न रखते हुए उत्‍पादन, प्रेषण के साथ-साथ सामाजिक बदलाव में सतत योगदान देते हुए देश के समावेशी विकास में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होंने कहा कि जेएसएसपीएस खेल के क्षेत्र में अप्रतिम रूप से कैडटस की प्रतिभा को तराश रहा है और इसका परिणाम अब दिख रहा है और ये कैडेटस राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर गोल्‍ड मेडल लाकर झारखंड का नाम रौशन कर रहें हैं। हमारा लक्ष्‍य 2024 ओलंम्पिक में अनेको गोल्‍ड मेडल लाना है और अंतरर्राष्‍ट्रीय पटल पर खेल जगत में देश का नाम रौशन करना है। कार्मिक निदेशक आरएस महापात्र ने कहा कि देश की उर्जा की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध हैं और निष्‍ठापूर्वक इसके लिये कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने कर्मियों को कार्यनिष्‍पादन को और बेहतर करने का आहवाहन करते हुए सभी को प्रेरित किया। महापात्र ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कंपनी आगे बढेगा और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करेगा। इस अवसर पर प्रमीला सिंह, सुनिता महापात्र, पुनम मिश्रा, अर्चना श्रीवास्‍तव, एके मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Share This Article