लॉकडाउन में ग्रीनजोन में चलेंगी बसें, सरकार ने जारी किया आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव :एकबार फिर से केंद्र सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय के अनुसार अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है. अब चार मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा.
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है. ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है .गृह मंत्रालय ने अपने ए़वाइजरी में कहा है कि ग्रीन जोन में ऑल एक्टिविटी को शुरू होंगी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. ग्रीन जोन में बसें चलेंगी लेकिन 50 फ़ीसदी सीट पर हीं यात्रियों को बैठाने का आदेश दिया है.