थाने से चोर उड़ा ले गए बुलेट मोटर साइकिल, सोशल मीडिया में खबर वायरल.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव: कार और दोपहिया मालिक सावधान! अगर आप इस मुगालते में हैं कि पुलिस की चौकसी की वजह से आपकी गाडी चोरी नहीं होगी या फिर होगी तो पुलिस खोज देगी, तो आप मुसीबत में फंसने वाले हैं.अब तो चोर थाने से ही गाडी उड़ा ले जा रहे हैं.एक ऐसा ही मामला सारण जिले से आई है.खबर के अनुसार जनपद के कोपा थाने से शातिर चोरों ने जब्त कर रखी गई बुलेट पर हाथ साफ कर दिया है. मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया और थानाध्यक्ष ने  खुद ही वादी बनते हुए अपने ही थाने में अपने ही थाने से बुलेट मोटर साइकिल चोरी का केस दर्ज करवा दिया है.

थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने दर्ज कराई गई FIR  के अनुसार ’19 जून को संतरी ड्यूटी में गृहरक्षक मुखदेव प्रसाद यादव, चांदी लाल राय, बच्चा सिंह ने पहरा दिया. इसके अलावा चौकीदार चंद्रमा राय, आशीष कुमार और ललन यादव भी ड्यूटी में उपस्थित थे. ओडी पदाधिकारी श्रीचंद पासवान रात्रि ड्यूटी कर रहे थे. इन सबकी मौजूदगी के बावजूद सुबह पता चला कि थाने से कांड संख्या 124-17 का प्रदर्श लाल रंग की बुलेट को चोर घसीटते हुए थाने से ले गए’.

अब चोरों ने जब थाने से बुलेट मोटरसाइकिल (Bullet Bike)  चोरी कर ली है, यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि जब थाना ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की पुलिस क्या सुरक्षा करेगी.थानेदार के पास कोई जबाब नहीं है.लोग सवाल कर रहे हैं कि जब थाने  में संतरी ड्यूटी पर था तो चोर बाईक थाने से घसीटते हुए कैसे लेकर चले गए.जब थाने में आने से चोर नहीं डर रहे हैं तो बाज़ार में चोरी करने से क्यों डरेगें.

Share This Article