सिटीपोस्टलाईव: बॉलीवुड की गलियों में कब कोन सी कहानी क्या मोड़ ले लेगी,कोई नहीं जानता है. पेज -3 फिल्म का मशहूर गाना ” कितने अजीब रिश्ते हैं यहाँ पे,दो पल मिलते हैं साथ साथ चलते है.जब मोड़ आये तो बच कर निकलते हैं,” फ़िल्मी दुनिया की सच्चाई बताता है. बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जो जैसा दिखता है, वैसा होता है. प्यार,शादी और फिर तलाक, तो जैसे आम बात है फ़िल्मी सितारों के लिए. इसी कड़ी में अब अर्जुन रामपाल का भी नाम जुड़ गया है. बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल 20 साल बाद अपनी पत्नी मेहर से तलाक लेने वाले हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ अर्जुन रामपाल और मेहर ने अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं.अर्जुन और मेहर की शादी 1998 में हुई थी. अर्जुन और मेहर ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “प्यार और शानदार यादों से भरी 20 साल की यात्रा के बाद हमारी राहें अलग हो रही है. हमें लगता है कि अब अलग होने का वक्त आ गया है. हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत रहे हैं और आगे भी ऐसा ही होगा.दोनों अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.”खबरों की मानें तो अर्जुन और मेहर के तलाक की वजह ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन भी हो सकती हैं.अर्जुन और सुजैन के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं.
यह भी पढ़ें – हंसी से लोटपोट करने अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं हेरा-फेरी -3