बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु जल्द नजर आएँगी बड़े परदे पर

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: बॉलीवुड की बेहद हॉट और बोल्ड अदाकारा बिपाशा बासु जल्द ही बड़े परदे पर अपनी कातिलाना अदाओं से सबको घायल करने आने वाली हैं. बिपाशा बासु अपने पति कारण सिंह ग्रोवर के साथ जल्द ही एक नयी फिल्म में नजर आने वाली हैं. गौरतलब है कि शादी के बाद अब तक बिपाशा और करण ग्रोवर किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये हैं लेकिन अब खबर मिल रही है कि अब ये जोड़ी एक बार पड़े परदे पर साथ नजर आने वाली है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु जल्द नजर आएँगी बड़े परदे पर

दोनों की यह जोड़ी फिल्म ‘आदत’ में साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म का प्रोडक्शन गायक मिका सिंह कर रहे हैं जिसमे बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग जून से लन्दन में की शुरू होगी और इस फिल्म की कहानी विक्रम भट्ट ने लिखी है. इस फिल्म में रोमांस और रिश्तों पर कहानी है साथ ही सस्पेंस भी बना रहेगा. कुल मिलाकर  दर्शकों के लिए यह एक फुल ओन एंटरटेनमेंट पैकेज होने वाला है.

यह भी पढ़ें – बिहार कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर,शिक्षकों को मिलेगा बकाया वेतन

Share This Article