बोकारो : ठेकेदार के घर डकैती में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

City Post Live

बोकारो : ठेकेदार के घर डकैती में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : ठेकेदार के घर डकैती में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार। तालगड़िया मोड़ एवं चीरा चास के बीच चेकिंग के दौरान पकड़ा गया विभाष और पिंकू पांडेय नामक अपराधी। पास से हथियार भी बरामद। ठेकेदार रामसेवक सिंह के घर गत माह दिया था डकैती में सहयोग। घर परिवार के बारे में दी थी जानकारी। फिर किसी नई घटना को अंजाम देने की थी साजिश, ओर पुलिस ने पकड़कर किया नाकाम। अंतरराज्यीय स्तर के पेशेवर डकैत हैं दोनों गिरफ्तार डकैत।

Share This Article