सिटी पोस्ट लाइव :भाजपा अपने सांसदों और विधायकों के निजी स्टाफ को पत्रकारों से दोस्ती और अच्छे संबंध बनाकर चलने की सलाह दी है। अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के ख़बरों के मुताबिक बीजेपी ने सांसदों और विधायकों के निजी स्टाफ को 65 पन्नों की एक गाइडबुक जारी की है जिस में निजी सचिवों और सहायकों को मीडिया मैनेजमेंट कैसे किया जाए इस बात के लिए सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही टूर ऑर्गनाइट करने, चुनावी क्षेत्रों के काम, सांसदों और विधायकों के फंड का इस्तेमाल, पर्सनल डेवलपमेंट पर काम करने आदि के तरीके बताए गए हैं।
इस गाइडबुक में निजी सचिवों और सहायकों को पत्रकारों से सम्मान के साथ मिलने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि पत्रकारों को हमेशा अच्छे मूड में रखिए, उनसे सद्भाव बनाकर रखिए। उन्हें बहुत इंतजार मत करवाइए। याद रखिए कि एक निजी सचिवों और सहायकों को मीडिया से सीधे बात नहीं करनी होती लेकिन आप उनसे अच्छे संबंध बनाकर चलें और उन्हें कभी कोई आधिकारिक बयान न दें।
भाजपा देश भर के बीजेपी सांसदों और विधायकों के निजी सचिवों और सहायकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही है। दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को ये ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है। पार्टी सार्वजनिक रूप से अपने नेताओं को किसी शर्मिंदा करने वाली घटना से बचाने के लिए उनके सचिवों को ये ट्रेनिंग दे रही है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान एक 65 पेजों की गाइडलाइन बुक रिलीज की जाएगी जिसमे बीजेपी की विचारधारा और इतिहास के बारे में बताया गया है। इसमें बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, पार्टी के लिए अंदरूनी और बाहरी खतरों और सरकार की आर्थिक नीतियों के बारे में बताया गया है। इसी गाइडबुक में एक अध्याय है- मीडिया/सोशल मीडिया इंगेजमेंट का चैप्टर में निजी सचिवों और सहायकों के लिए लिखा गया है।
सबसे आखिरी में पार्टी की तरफ से एक चेतावनी रूपी संदेश दिया गया है कि ‘आपको ये याद रखना चाहिए कि बीजेपी दूसरी पार्टियों जैसी नहीं है। हमारे पास एक परिभाषित विचारधारा है, एक विस्तृत काडर बेस है, काम करने का विशिष्ट तरीका है और देश को एक सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने की योजना है। आपके काम में भी ये दिखना चाहिए कि हम ‘पार्टी विद अ डिफरेंस’ हैं।’