सिटी पोस्ट लाइव :सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश किये जाने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (DGP Gupteshwar Pandey) ने कहा है कि बिहार पुलिस (Bihar Police) सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई (CBI) की पूरी तरीके से मदद करेगी. पांडेय ने कहा कि हम लोग इस मामले में सीबीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे. सीबीआई को जो भी साक्ष्य साथ ही हमलोग की तरफ से जुटाए गए जो भी अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य मिले हैं उसे सीबीआई को सुपुर्द करेंगे. हम इस अनुसंधान को अंतिम रूप तक पहुंचाने में सीबीआई की पूरी मदद करेंगे.
डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही कह रखा था कि सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की अनुशंसा की मांग की जाएगी तो निश्चित तौर पर बिहार सरकार सीबीआई के लिए अनुशंसा करेगी ऐसें में सरकार ने अपना फर्ज अदा किया है.गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार की नीतीश सरकार ने सुशांत राजपूत केस में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. लगभग डेढ़ महीने पहले मुंबई में हुई इस घटना के बाद से पूरे देश में लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी.
पक्ष विपक्ष समेत विभिन्न दलों ने इसकी एक स्वर से सीबीआई जांच की मांग की थी. इस केस में एक एफआईआर पटना में भी हुआ था जिसकी जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को वहां खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस केस को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस भी आमने-सामने आ गई थी और इस मामले में सीएम नीतीश कुमार तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था.सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर मूड बना चुकी थी और लोगों की लगातार मांग थी कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो. इसी केस में मंगलवार को चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार से बात की और सीबीआई जांच की मांग को दोहराया है. लगभग डेढ़ महीने पहले हुई इस घटना के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग भी उठी थी. बिहार सरकार की एक जांच टीम अभी मुंबई में है जिसको आईपीएस अधिकारी लीड कर रहे हैं.