सिटी पोस्ट लाइव : आयुष शर्मा ने आखिरकार बॉलीवुड में कदम रख ही लिया है. उनकी फिल्म ‘लवरात्रि’ का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के पहले पोस्टर से लेकर टीजर रिलीज होने तक आयुष को सलमान खान के फैन्स का भी खूब प्यार मिल रहा है. टीजर की शुरुआत सलमान खान के वॉइस-ओवर के साथ होती है, जिसमें सलमान फिल्म कहानी और रंगीन लव स्टोरी का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “कम फॉल इन लव”.
बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन अपनी जोड़ी और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में अपने किरदार को न्याय देने के लिए आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन ने कड़ी मेहनत की है और गरबा के रंग में रंगने के लिए उन्हें कठिन प्रशिक्षण से भी गुजरना पड़ा है . लंदन और गुजरात के बाहरी इलाके में फिल्माई गई यह फिल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है, जो ‘लवरात्रि’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 अक्तूबर को दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत