4 साल की बच्ची की मंदिर में बलि चढाने की कोशिश, पकड़ा गया सिरफिरा

City Post Live

4 साल की बच्ची की मंदिर में बलि चढाने की कोशिश, पकड़ा गया सिरफिरा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालन्दा जिले से एक ऐसी खबर आई जो आपको दहलाकर रख देगी.  बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर गावं के एक सिरफिरे बदमाश ने चार साल की बच्ची को बलि बलि चढ़ाने का प्रयास करते पकड़ा गया है. सिरफिरा बच्ची को बहला-फुसला कर मंदिर में ले गया और वहां जाकर उसने उसकी बलि देने का प्रयास किया. लेकिन समय रहते लोगों की नजर  सिरफिरे पर पड़ गई. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. इस दौरान लोगों ने देखा तो सिरफिरा बच्ची के शरीर के कुछ हिस्सों पर धारदार हथियार से प्रहार कर काट चुका था. लेकिन लोगों ने किसी तरह बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया तब जाकर बच्ची की जान बची. इस दौरान ग्रामीणों ने उस आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

सिरफिरे के छुरे से जख्मी हुई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. युवक वे किन परिस्थितियों में बच्ची का बलि देने की कोशिश की अभीतक पता नहीं चल पाया है.  इस मामले की जांच चल रही है. बच्ची को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

चार साल की बच्ची की दिन-दहाड़े मंदिर में बलि दिए जाने की यह कोशिश संयोग से नाकाम हो गई है.अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो यह सिरफिरा इस बच्ची को बलि चढ़ा चूका होता.लोगों का मानना है कि किसी तांत्रिक के चक्कर में आकर इस व्यक्ति ने बच्ची की बलि चढाने की कोशिश की है.पुलिस अब इस सिरफिरे से पूछताछ कर ये पता करने में जुटी है कि किसके कहने पर और किस मकसद से उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने की योअजना बनाई .

Share This Article