स्मृति स्थल में वाजेपयी का अंतिम संस्कार आज 4 बजे, डेढ़ एकड़ में बनेगा स्मृति स्थल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश मर्माहत है. वाजपेयी गुरुवार की शाम  5 बजकर 5 मिनट पर इस दुनिया से विदा हो गए. आज शुक्रवार सुबह 9 बजे वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया गया. यहाँ उनके पार्थिव शरीर को करीब 4 घंटे तक रखा जाएगा. यहां उन्हें पार्टी नेताओं समेत तमाम हस्तियां नम आंखों से श्रद्धांजलि देंगी. बीजेपी के झंडे को पार्टी मुख्यालय में आधा झुका दिया गया है.

पार्टी की ओर से आज अंतिम विदाई के बाद दिन के एक बजे अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा  बीजेपी दफ्तर से शुरू होकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी.  शाम के 4 बजे स्मृति स्थल में वाजेपयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.स्मृति स्थल के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. एसपीजी को भी तैनात किया गया है. स्मृति स्थल राजघाट से बिल्कुल करीब है. स्मृति स्थल में वाजपेयी का स्मारक बनाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन दी गई है. राष्ट्रीय स्मृति स्थल में ही पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और के आर नारायणन की भी समाधि है.

वाजपेयी को 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों की निगरानी में पिछले 9 हफ्ते से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. पिछले 36 घंटों में बिगड़ी और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. निधन के बाद एम्स से वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर ले जाया गया. गुरुवार की रात पार्थिव शरीर को यहीं पर रखा गया. उनके चाहने वाले यहाँ अंतिम दर्शन के लिए आते रहे.

Share This Article