विधानसभा वार JDU का वर्चुअल सम्मेलन की तिथि घोषित, 4 टीमें गठित.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चुनाव को आगे बढाने की मांग से बेपरवाह बीजेपी-जेडीयू की  चुनावी तैयारी जोरशोर से चल रही है. जनता दल (यूनाईटेड) बिहार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन की तिथि एवं समय निर्धारित की गयी है. पार्टी द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी नेताओं की चार टीमें बनाई गयी है. 18 जुलाई 2020 से प्रत्येक टीम हरेक दिन चार विधानसभा क्षेत्रों के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 18 जुलाई 2020 को प्रथम टीम रामचन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में संतोष निराला, चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, नीरज कुमार तथा अभय कुशवाहा शामिल है. ये सभी वाल्मीकिनगर, लौरिया, बेतिया एवं नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेंगे. द्वितीय टीम बशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में हरिवंश नारायण सिंह, अशोक चैधरी, शैलेश कुमार, रामसेवक सिंह तथा मो0 युनुस हुसैन हकीम शामिल है. ये सभी बक्सर, डुमरांव, राजपुर एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेंगे.

तृतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेवारी विजेन्द्र प्रसाद यादव के हाथ में है.इस टीम में  संजय कुमार झा, रमेश ऋषिदेव, लक्ष्मेश्वर राय, तनवीर अख्तर एवं प्रो0 सुहेली मेहता शामिल हैं. ये सभी बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज एवं अमौर विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगें.अब jdu का चुनावी अभियान जोरशोर से शुरू हो चूका है.

Share This Article