सिटीपोस्टलाईव: बॉलीवुड के रॉबिन हुड पाण्डेय के भाई अरबाज़ खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़ गया है. आईपीएल 2018 में सट्टेबाजी के मामले में ठाणे पुलिस ने अभिनेता अरबाज खान ने नाम समन जारी किया है. दरअसल ठाणे पुलिस को शक है कि आईपीएल 2018 में अरबाज ने बुकि सोनू जालान के सट्टे में भारी पैसा लगाया था. वहीं अब समन में अरबाज खान को जांच के लिए हाजिर होने के लिए बोला गया है.
ख़बरों के मुताबिक़ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और सट्टेबाज सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ में अरबाज़ खान का नाम लिया है, जिसके बाद मुंबई (ठाणे) की क्राइम ब्रांच ने अरबाज़ को समन भेजा है. ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने अरबाज खान को शनिवार तक पेश होने और अपना बयान दर्ज करवाने का वक्त दिया है.
यह भी पढ़ें – प्रभावशाली इंटीरियर के साथ भारत में लांच हुई मिनी कूपर,पढ़ें पूरी खबर
Comments are closed.