आईपीएल सट्‍टेबाजी केस में क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए अरबाज़ खान

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: आईपीएल सट्‍टेबाजी मामले में बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान की मुश्किलें बढती नज़र आ रहीं है. आईपीएल 2018 में सट्टेबाजी के मामले में नाम आने के बाद ठाणे पुलिस ने अभिनेता अरबाज खान ने नाम समन जारी किया था. इसी मामले में अरबाज खान आज ठाणे पुलिस पहुंच चुके हैंजहाँ  ठाणे क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है.

 

आपको बता दें कि  अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और सट्टेबाज सोनू जालान ने पुलिस पूछताछ में अरबाज़ खान का नाम लिया था, जिसके बाद मुंबई (ठाणे) की क्राइम ब्रांच ने अरबाज़ को कल क्राइम के सामन पेश होने का नोटिस भेजा था. ख़बरों के मुताबिक़ शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान  सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और उसमे भारी दांव भी लगाया था। गौरतलब है कि सोनू जालान की गिरफ्तारी दो दिनों पहले ही हुई है वहीँ रिपोर्ट्‍स के मुताबिक अरबाज ने पिछले वर्ष कथित रूप से टी20 सट्‍टेबाजी में 2.83 करोड़ रुपए गंवाए।

यह भी पढ़ें – पारिवारिक अनुकम्पा की बुनियाद पर प्रतिपक्ष के नेता बने हैं तेजस्वी”-नीरज कुमार

Share This Article