कोई ऐसा भी हो जो डीसी की तारीफ पोस्टरबाजी के जरिए कर रहा
सिटी पोस्ट लाइव,पाकुड़ : ऐसा नहीं है कि पाकुड़ में सिर्फ डीसी दिलीप कुमार झा के खिलाफ ही पोस्टरबाजी हो रही है. कोई ऐसा भी है जो डीसी की तारीफ पोस्टरबाजी के जरिए कर रहा है. पाकुड़ शहर में कुछ जगहों पर ऐसे पोस्टर देखे गए हैं, जिसपर डीसी की तारीफ की गयी है. पोस्टरों पर लिखा गया है कि “ईमानदार उपायुक्त दिलीप झा जिंदाबाद. झारखंड सरकार जिंदाबाद.” खनन माफिया, भ्रष्ट व्यवसायी, विकास योजना में जनता के टैक्स का पैसा हड़पने वाले भ्रष्ट बिचौलियों, ठेकेदार, ईमानदार उपायुक्त के कठोर कार्रवाई में पाकुड़ की आम जनता डीसी के साथ है और साथ रहेगी”. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इन पोस्टरों में कहीं भी पोस्टर लगाने वाले का नाम नहीं है. इससे पहले आजसू और राजद ने डीसी पाकुड़ के खिलाफ पोस्टरबाजी की थी. बकायदा पोस्टरों में पार्टियों के नाम लिखे हुए थे.