सोनपुर मेले में लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हैं अनत सिंह और उनके हाथी-घोड़े

City Post Live

सोनपुर मेले में लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हैं अनत सिंह और उनके हाथी-घोड़े

सिटी पोस्ट लाइव : विश्व  प्रसिद्द सोनपुर पशु मेला शुरू हो चूका है. इस मेले के आकर्षण के केंद्र बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह बने हुए हैं. पिछले दो दिनों से अन्नत सिंह अपने हाथी-घोड़े और सांड के साथ मेले में जमे हुए हैं. इस मेले में बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के हाथी-घोड़े और सांड को देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं.अनंत सिंह भी अपने ख़ास अंदाज-ठेठ देशी बोल और हीरो टाइप पहनावे को लेकर लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. आँखों पर काला चश्मा, सर पर अंगरेजी टोपी और कंधे पर रंगदार वाला गमछा लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है.

अनंत सिंह अपने पशु शिविर में घोड़े-हाथी और भैंस के साथ बैठे रहते हैं. यहां अनंत सिंह का पशु शिविर को देखने के लिए देसी-विदेशी सैलानी उमड़ रहे हैं. सोनपुर मेले में मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पशु शिविर के  सिंधी व मारवाड़ नस्ल के तीन घोड़े और एकदंत हाथी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. अनंत सिंह सबको बता रहे हैं कि किस तरह से उनके 25 लाख के इस घोड़े ने सलमान खान के करोड़ों रुपये के घोड़े को हरा चूका है. उनका एकदंत हाथी गणेश का प्रतिक है. विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र के मेले में अनंत सिंह केवल अपने घोड़ों के साथ नहीं बल्कि 40 लीटर दूध देने वाली गिर नस्ल की गाय और एक नन्हे हाथी के साथ भी आए हैं. अनंत सिंह केवल देसी नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों के भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वोदेशी  सैलानियों के बीच अनंत सिंह के घोड़ों, गाय और हाथी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है.

हरिहर क्षेत्र मेला में बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब से कई पशु व्यवसायी अपने विदेशी नस्ल के घोड़ों के साथ आए हैं. इस घोड़ा बाजार में एक शिविर अनंत सिंह के घोड़ों का भी है.अनंत सिंह के शिविर में तीन घोड़े बंधे हैं. इनमें राजा और लाडला सिंधी नस्ल के हैं जबकि बादल मारवाड़ नस्ल का घोड़ा है. इन तीनों घोड़ों की डील-डौल कुछ ऐसी है जो सैलानियों को अपनी तरफ खींच रहा है. इन तीनों घोड़ों की सरपट दौड़ का इंतजार में सैलानी घंटों मेला में इंतजार करते हैं.

भैंस बाजार में अनंत सिंह के शिविर में गिर जाफराबादी नस्ल की भैंस भी है. जो प्रतिदिन 40 लीटर दूध देती है. इस भैंस की लंबाई नौ फीट, तीन इंच है. इस गिर जाफराबादी नस्ल की भैंस के सिंग काफी लंबे, चमकदार और मुड़े हुए हैं.सैलानियों के आकर्षण का केंद्र यह भैंस बनी हुई है. यहां अनंत सिंह की गिर नस्ल की तीन गायें भी हैं. हाथी बाजार में अनंत सिंह का नन्हा व शरारती हाथी भी है जो अपनी शरारती हरकतों से लोगों को खूब रिझा रहा है.

TAGGED:
Share This Article