पलामू में 29 को मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी : डॉ शांतनु

City Post Live

पलामू में 29 को मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी : डॉ शांतनु

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। वोटिंग स्थल के 100 मीटर के आसपास किसी पार्टी के लोग को रहना वर्जित है। साथ ही पोस्टर बैनर का भी प्रयोग नहीं करना है। 29 को मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त बातें उपायुक्त शांतनु अग्रहरी व एसपी इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से शनिवार को प्रेसवार्ता में कही। उपायुक्त ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाने वाली पोलिंग पार्टी के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने जनता से कहा कि वे अपना मत का प्रयोग करे और मतदान करे । वही एसपी ने कहा कि 1595 मतदान केंद्र के सभी मतदान केंद्र पर जवान को तैनात रखा जाएगा। 205 सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा कर्मी को रखा जाएगा । सखी बूथ पर भी महिला पुलिस को रखा जाएगा। अभी अनुमण्डल क्षेत्र में एक शस्त्र बल की टुकड़ी को रखा जाएगा। जगह-जगह चेकनाका बनाया गया है ।

Share This Article