विधान सभा में हंगामा-मारपीट के बाद सत्ता पक्ष का जश्न और विपक्ष का मातम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Bihar Assembly Session) का आखिरी बिहार विधान सभा के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. बजट सत्र में बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को पास कराने को लेकर जो कुछ भी हुआ उससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. सदन के अंदर से लेकर बाहर तक खूब हंगामा हुआ और नौबत यहां तक आ गई की विरोधी पार्टी के विधायकों को सदन से बाहर करने के लिए पुलिस की मदद ली गई, जिसमें कई विधायकों को चोटें भी आईं.

जब सदन से विरोधी पार्टी के विधायकों ने वाक आउट कर दिया तो सदन से विधेयक को पारित करवा लिया गया. विरोधी पार्टी के विधायक तो अपने-अपने घर चले गए. लेकिन सत्ताधारी दल के विधायक से लेकर मंत्री तक बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंतोत्सव में शामिल हुए.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद भोजन की भी व्यवस्था थी, लेकिन विरोधी पार्टी के तमाम विधायकों ने भोज का बहिष्कार कर दिया और सदन से चले गए. दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के विधायकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ़ उठाया और मनोरंजन किया. काफी देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया.

Share This Article