सिटी पोस्ट लाइव :आज दो बड़े क्रिकेटरों ने संन्यास लेने का फैसला लेकर खेल प्रेमियों को हिरिन क्र दिया ही.सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सन्यस लेने क ऐलान किया फिर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रहे सुरैश रैना ने ट्वीट के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद रैना ने अपने ट्वीट में कहा है कि वो भी इस यात्रा में शामिल हो रहे है.
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाजी क्रम में भूमिका निभाते आए हैं. हालांकि अब सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं सुरेश रैना भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. अभी भारतीय टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं.39 वर्षीय एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं.
टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि, ‘आप सभी के प्यार और समर्थन का शुक्रिया जो मुझे हमेशा हासिल हुआ. 7 बजकर 29 मिनट पर ये समझें कि मैं रिटायर हो गया हूं.’