बिन हेलमेट घूमना दारोगा को पड़ा महंगा, जनता ने उठाई उंगुली, निलंबित हो गया दारोगा
सिटी पोस्ट लाइव : जबसे नया मोटर अधिनियम लागू हुआ है. बिहार में लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. वहां चेकिंग अभियान में सख्ती बरते जाने से लोग परेशान और नाराज हैं. अब लोगों ने भी कानून का उल्लंघन करनेवाले पुलिसवालों को रोक कर उनसे सवाल जबाब करने लगे हैं.” कानून का पालन करानेवाले कैसे तोड़ सकते हैं कानून. आपने क्यों नहीं पहना है हेलमेट, जैसे सवाल लोग पुलिसवालों से पूछ रहे हैं.
राज्य में में वाहन जांच (New Motor Vehicle Rule) के दौरान पुलिस-पब्लिक भिड़ंत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक ताजा मामला बक्सर (Buxar) में सामने आया है जहां एक स्थानीय युवक फाइन (Penalty) भरने के विवाद को लेकर दारोगा से उलझ गया. दरोगा का कहना है कि युवक ने उसे फाड़कर रख देने की धमकी (Threat) तक दे दी.दारोगा युवक के साथ भीड़ गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया.
दरअसल, शहर के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले कमल कुमार ने कागज नहीं रहने के एवज मे फाइन भरा था. फाइन देने के कुछ देर बाद जब कमल कुमर ने टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को बगैर हेलमेट के देखा तो उसके साथ सवाल जबाब शुरू कर दिया. मुझसे फाइन वसूला और खुद कानून का पालन नहीं कर रहे हो? युवक के साथ इसी बात को लेकर दारोगा की बीच सड़क पर झडप हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
दारोगा का आरोप है कि युवक डीजीपी से लेकर डीएम तक से शिकायत कर कार्रवाई की धमकी देता रहा. साथ ही फाड़ देने की धमकी तक दे डाली. युवक की धमकी के बाद दारोगा ने भी उसे अपशब्द कहे और पुलिस की गाड़ी में बिठाकर थाने लेकर चला गया. लोग इस घटना को अपने मोबाइल में शूट करते रहे. विडियो से साफ़ हो गया कि जिस दारोगा ने इस युवक को फाईन किया था उसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. यानी खुद कानून का उल्लंघन कर रहा था.इस विडियो के वायरल होने के बाद बक्सर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कार्रवाई करते हुए टाउन थाना के एसआई रौशन कुमार को निलंबित कर दिया है.