एक विवाह ऐसा भी! हेलमेट पहन हुई शादी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : बिहार के सीवान जिला में एक अनोखी शादी देखने को मिली| रामगढ़ निवासी बेनी माधव सिंह की बेटी शिंपी सिंह की शादी 27 अप्रैल को सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत घूरघाट निवासी संदीप कुमार के साथ हुई| लेकिन यह शादी कोई आम शादी नहीं थी बिलकुल नहीं थी| इस शादी में आये हुए मेहमानों को भेंट स्वरूप हेलमेट दिए गए| दरअसल शिंपी के मामा संदीप कुमार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहते हैं। इसी से प्रेरित होकर शिंपी ने भी अपनी शादी में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया।शिंपी ने बताया कि उसने शादी से पहले संदीप से शर्त रखी थी कि वह शादी के दिन लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगी। इसके बाद संदीप ने भी उसके इस फैसले का स्वागत किया| इतना ही लड़के ने जयमाल के दौरान हेलमेट पहना। और मंडप में सात फेरों के बाद आठवां फेरा सड़क सुरक्षा के नाम पर लिया।

Share This Article