जज ने बेटी को अपनी सम्पति से किया बेदखल, प्रेम-प्रसंग से थे नाराज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  : अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग की वजह से फजीहत झेलने वाले बिहार के खगड़िया जिले से हाल ही  में सेवानिवृत्त हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपनी इकलौती पुत्री को अपनी सभी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है. उन्होंने मीडिया को एक पत्र जारी किया है जिसमे लिखा है-“ आप लोगों को एक पिता के रूप में सूचित करना चाहता हूं कि विगत दिनों मेरी पुत्री के संदर्भ में जो भी घटनाक्रम उत्पन्न किया गया, उससे मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा काफी धूमिल हुई है. अपने पिता को बदनाम करने में मेरी बेटी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. मैंने हमेशा अपनी एकमात्र संतान (पुत्री) के बेहतर जीवन, शिक्षा और भविष्य की चिंता की है. लेकिन मेरी पुत्री सिद्धार्थ बंसल के बहकावे में आकर तथा ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर अभी अपने हित की बात सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं है. वह मेरे तथा मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को समाप्त करने पर तुली हुई है इसलिए मैं उसे अपनी सम्पति से बेदखल करता हूं .”

गौरतलब है कि जज साहब पर अपनी पुत्री को अपने घर में बंधक बनाकर रखे जाने और उसे उसके प्रेमी से नहीं मिलाने देने की शिकायत पर पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दखल दिया था. हाईकोर्ट की पहल पर लड़की को छुड़ाकर पटना लाया गया था . युवती ने 26 जून को खंडपीठ के समक्ष जानकारी दी थी कि वह अपने माता-पिता के साथ सहज नहीं है और अलग रहना चाहती है. कोर्ट में युवती के माता-पिता भी उपस्थित थे. पटना हाईकोर्ट ने खगड़िया जिला के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपनी पुत्री को 15 दिनों के लिए गेस्ट हाउस में रखे जाने के का आदेश दिया था .

खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 12 जुलाई निर्धारित की थी. युवती के माता-पिता ने दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के वकील बसंल से शादी करने के उसके फैसले का विरोध किया था. इस बीच खगड़िया जज 30 जून को अपने पद से रिटायर हो गये. इसके बाद बेटी को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं हुई. इस पर रिटायर जज काफी दुखी हुए और उन्होंने पत्र जारी कर अपनी पुत्री को अपनी सभी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया .

Share This Article