जामताड़ा सब्जी बाजार में आग लगी, धू-धू कर जली 20 दुकाने

City Post Live

जामताड़ा सब्जी बाजार में आग लगी, धू-धू कर जली 20 दुकाने जली

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार देर रात शहर के मध्य स्थित सब्जी मार्केट में अचानक आग लग जाने से दर्जन भर से अधिक दुकाने धू-धू कर जल कर राख हो गई। घटना आधी रात के बाद होने के कारण शुरुआती दौर में किसी को घटना  की जानकारी नहीं मिल पाई। आग की लपटें जब आसमान छूने लगी तो  स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अग्निशमन वाहन व पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आग को नियंत्रण में करने में जुटे। तबतक एक बड़ी समेत 19 झोपड़ी नुमा सब्जी की दुकान जल चुकी थी। घटना के बाद बुधवार सुबह सब्जी मार्केट के दुकानदारों ने स्टेशन रोड जाम कर  मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंचे उपायुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया वहीं दुकानदारों को क्षतिपूर्ति राशि आपदा प्रबंधन से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।

Share This Article