झारखंड में कोरोना के कुल 42 मरीज, बोकारो से एक और संक्रमित की पुष्टि
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। पहले हिंदपीढ़ी के कोर इलाके तक सिमटा कोरोना का संक्रमण अब यहां से निकलकर दूसरे जिलों में भी फैलने लगा है। सोमवार को बोकारो में एक नये कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है। बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो जिले के गोमिया के साड़म का है। साड़म में जिस कोरोना पॉजिटिव 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी उसके परिवार का ही एक सदस्य हैं। बोकारो में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या अब 10 हो गई है। झारखंड में अब तक 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है।
झारखंड में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने से सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में है। हालांकि सरकार की पूरी मशीनरी रात दिन कोरोना से लडने में जुटी है। गौरतलब है कि देश के जिन राज्यों में 20 अप्रैल से सशर्त जिन प्रदेशों में ढील दी गई है उनमें झारखंड भी है। झारखंड के तमाम सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत मिनिमम कर्मचारियों के साथ खोले गए हैं, लेकिन पूरी सर्तकता के साथ ।