36 हजार नगद, बड़ी मात्रा में शराब के साथ 8 गिरफ्तार

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय/सिंहवाड़ा : शराब के धंधे में लिप्त 8 व्यक्तियों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि शराब बिक्रेताओं द्वारा शराब का व्यवसाय करने हेतु शराब की खेप का सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया था। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में दो व्यक्तियों को देखा गया, जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें पकड़ा गया, जिनकी पहचान मनीष कुमार और सुशील कुमार के रूप में हुई। दोनों थाना गरौल, वैशाली के रहने वाले थे। उनके पास से 180 का पंचानवे बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद किया गया और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर छ: व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गरौल थाना वैशाली के रहने वाले लक्ष्मी कुमार, रंजीत कुमार दरभंगा मिजार्पुर के मोहित कुमार, बहेड़ी के कृपाल कुमार चौधरी, चंदनपट्टी के मनीष कुमार और विश्वविद्यालय थाना के राजा कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से तीन मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और करीब 36000 रूपय नगद बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक टाटा इंडिका कार से आॅफिसर चॉइस की 20 कार्टून, 180 का 495 बोतल शराब बरामद किया गया है। गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। गाड़ी मालिक और गाड़ी चालक की पहचान की जा रही है।

Share This Article