27 अप्रैल को बिहार में धमाल मचायेगीं आम्रपाली

City Post Live

सिटीपोस्टलाइव : भोजपुरी फिल्मों में धमाल मचानेवाली एक्ट्रेस आम्रपाली अब बिहारियों को रिझाने के लिए जल्द आ रही हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली आम्रपाली के ज्यादातर गाने सोशल मीडिया में  वायरल हो रहे हैं. यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा गाने आम्रपाली के  ही हैं.भोजपुरिया ईलाके लोगों की धड़कन हैं आम्रपाली .आम्रपाली के गाने  यूपी-बिहार बहुत ज्यादा  डिमांड में हैं. यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली ने इसी महीने 27 अप्रैल को बिहार में आने का एलान कर दिया है.

आम्रपाली बिहार के पूर्वी चंपारण में अपना जलवा दिखने आ रही हैं. आम्रपाली दुबे के  इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाले गए एक वीडियो के अनुसार वो बिहार में परफॉर्म करने आ रही हैं. 27 अप्रैल को शाम 7 बजे बिहार पूर्वी चंपारन में उनका कार्यक्रम है.सूत्रों के अनुसार आम्रपाली के इस कार्यक्रम को लेकर अभी से जिला प्रशासन तयारी में जुट गया है. मोतिहारी के एसपी के अनुसार आयोजकों ने आम्रपाली के कार्यक्रम की जानकारी दी है.पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगी .गौरतलब है कि आम्रपाली के लटके झटके देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है.

Share This Article