2018 में आ सकते हैं भयानक भूकंप.

City Post Live

अशोक आदित्य .

यह रिसर्च में साफ़ नहीं हो सका है किन किन  इलाकों में भूकंप आएंगे.

सिटीपोस्टलाईव :आजकल एक मेसेज वायरल हो रहा है कि 7 अप्रैल से 15अप्रैल के बीच दिल्ली एनसीआर में ऐसा भयानक भूकंप आएगा कि लाखों लोग मारे जायेगें.इस मेसेज के वायरल होने से लोग दहशत में हैं .ये सच है कि भूकंप पर रिसर्च कर रही जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि 2018 में दुनिया के कई हिस्सों में भयानक भूकंप तबाही मचा सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वी के घूमने की रफ्तार से भूकंप का सीधा संबंध होता है. यह निष्कर्ष अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप पर हुई रिसर्च में निकाला है.गौरतलब है कि दोनों वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च के लिए 1900 साल पहले आए सभी बड़े भूकंपों को समझा. जिसके मुताबिक, बीते पांच साल में दुनिया में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं बढ़ी हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछली सदी में पृथ्वी की घूमने की रफ़्तार के फर्क आने के कारण करीब पांच बार 7 मैग्नीट्यूड के भूकंप आए थे.इस सदी में भी बीते पांच साल में दुनिया भर में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं हुई है. जिसके चलते अंदेशा लगाया जा रह है कि 2018 में बड़े भूकंप आ सकते हैं और उनका मैग्नीट्यूड 8 से 9 हो सकता है.लेकिन किन इलाकों में भूकंप आएंगे यह रिसर्च में साफ़ नहीं हो सका है. लेकिन यह जरूर देखा गया है कि भूमध्य रेखा के आसपास के इलाकों में दिन की लंबाई छोटी-बड़ी हो रही है.इसलिए सावधान रहने की जरुरत है,दहशत में आने की नहीं .

Share This Article