हेमचंद और पूर्वांचल विश्वविद्यालय विजयी

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टुर्नामेंट 2018 के अंतर्गत डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के बीच खेला गया। जिसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गवांकर 35 ओवर में 120 रन बनाया। इसके जवाब में में हेमचंद विश्वविद्यालय ने 31 ओवर में 7 विकेट खोकर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। वहीं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीच मैच खेला गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाया। इसके जवाब में यूनिवर्सिटी आॅफ कोलकता 32.1 ओवर में 76 रन पर सिमट गई पूर्वांचल ने 134 रन से मैच में विजय प्राप्त की।

Share This Article