हास्य कवि सम्मेलन में लोट-पोट हुए श्रोता

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : संत रमेश्वर सेंट्रल स्कूल, भरवाड़ा में बाल मेला सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक निर्भय कुमार, दीपा ठाकुर एवं अशेश्वर ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने ‘ऐसा पावन हुआ आगमन आपका, स्वागम्-स्वागतम्…’ गाकर समा बांध दिया। हास्य कवि सम्मेलन में बनारस के सरस्वती सिंह सरस, वैशाली के सरफराज अहमद, ब्रह्मपुर के शिव कुमार एवं विनोद कुमार, लालपुर सिंहवाड़ा के आनंद मिश्र समेत सभी हास्य कवियों ने श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया। आरंभ में विद्यालय के निदेशक द्वारा सभी कवियों को मिथिला की परम्परा के अनुसार सम्मानित किया गया।

Share This Article