सिटी पोस्ट लाइव: ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नजर आएंगी कृति सेनन. हीरोपंती के सक्सेस के बाद कृति सेनन ने कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल’ की शूटिंग शुरू कर दी है.बता दे कि उनका स्वागत हाउसफुल के सेट पर बहुत ही शानदार तरीके से किया गया. साजिद नडियाडवाला की हीरोपंती के साथ अपनी शुरुवात करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन, हाउसफुल 4 के लिए फिर से काम करने के लिए तैयार हो चुकी है.
अपने मेंटर परिवार का धन्यवाद करते हुए कृति ने फ़िल्म की शूटिंग शुरुवात करने का उत्साह जाहिर करते हुए कहा,”Thankkkkk youuu!!! Fab look test! Cant wait to start now!’हॉउसफुल 4′ ने राजस्थान में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके बाद लंदन का रुख किया जाएगा. कृति सेनन फिलहाल अर्जुन पटियाला, हॉउसफुल 4 पर काम कर रही है और इसके अलावा वह पानीपत में भी नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें – भारत में लांच हुई सुजुकी की नयी स्कूटी ऐक्सेस 125, यह है कीमत