हवाई सेवा में राज्य सरकार का श्रेय नहीं : कीर्ति

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : भाजपा के निलंवित सांसद कीर्ति आजाद ने आज यहां कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा प्रारंभ होने की संभावना है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। श्री आजाद आज दरभंगा स्थित अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के भारतीय विमान पट्टनम प्राधिकार रक्षा मंत्रालय के अधीन भूमि पर हवाई सेवा प्रारंभ करने की पहल कर रही है और जुलाई तक सेवा प्रारंभ करने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि पांच आरओबी की तरह ही हवाई अड्डा के लिए 30 एकड़ जमीन देने की मंशा सरकार की नहीं है। दूसरी तरफ सेल्टर होम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मधुबनी सेल्टर गृह की सीबीआई जांच के आदेश से एक सफेद पोश नेता की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन मिथिला का स्वाभिमान है या फिर कलंक। उन्होंने हवाई सेवा के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास की ब्योराबार जिक्र भी किया।

Share This Article