हर क्षेत्र में विशिष्ट होते हैं दिव्यांग : प्रधान सचिव

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दिव्यांग लोग किसी भी क्षेत्र में दूसरे से पीछे नहीं हैं, बल्कि वे दूसरों से विशिष्ट होते हैं। बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र कादिराबाद में दिव्यांग जनों के लिए आयोजित चलंत लोक अदालत के अवसर पर उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों को अपने मन में किसी तरह के हीन भावना को लाने की जरूरत नहीं है। वे दूसरों से ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने कई उदाहरण गिनाए जिसमें दिव्यांगों ने हिमालय जैसे पहाड़ पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। पैरा ओलंपिक एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं से अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित करें। इस अवसर पर निशक्त ता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने कहा कि यह चलंत लोक अदालत दिव्यांग जनों की समस्याओं का सरलता से समाधान करने के लिए आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि दिव्यांग जनों के लिए सरकार के द्वारा जितने तरह के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार झा, डीएमसीएच के उपाधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपुर एवं बिरौल, जिला योजना पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जीविका समेत अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

Share This Article