सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत, भतीजा घायल

City Post Live - Desk

#citypostlive सिंहवाड़ा : प्रखंड के पंसल्ला चौक पर एक मैजिक और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत और एक जख्मी हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के पंसल्ला चौके के पास देर शाम एक मैजिक और बाइक की टक्कर में 44 वर्षिय चाचा संजय सहनी की मौत और भतीजा 14 वर्षिय सन्नी सहनी जख्मी हो गये। जख्मी को उपचार के लिए पीएचसी सिंहवाड़ा और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।

Share This Article