सड़क अतिक्रमण खाली कराने को लेकर माले का अभियान

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : भकपा-माले कार्यकर्ता की बैठक सोमवार को बरियौल पंचायत के वार्ड-9 में हुई। बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण पासवान ने किया। बैठक में रामलाल मंडल के घर से पश्चिम ढलाई तक जाने वाली आम रास्ता का अतिक्रमण खाली करने एवं सरकारी खरंजा उखाड़ने बाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग प्रसासन से किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए। भकपा-माले प्रखण्ड सचिव घर्मेश यादव ने कहा कि रास्ता अतिक्रमण खाली कराने और खरंजा उखाड़ने बाले पर कारवाई के लिए महीनो पहले आवेदन दिए जा चुके है, लेकिन अभी तक रास्ता खाली नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में रास्ता का अतिक्रमण खली नही हुआ, तो 8 जनवरी से प्रखण्ड व अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। बैठक को शिवलाल पासवान, भोगेन्द्र पासवान, रामलाल मण्डल, नीलेश कुमार, नित्यानंद प्रसाद गुप्ता, चानो देवी, कामो देवी, आशा देवी, ममता देवी, पूजा देवी अदि ने सम्बोधित किया।

Share This Article