स्कूलों का सच एक बार फिर आया सामने

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : बिहारी गांव स्थित मध्य विद्यालय जो उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल में हुआ है। जिसका औचक निरीक्षण विधायक जीवेश कुमार में किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आठ शिक्षक की प्रतिनियुक्ति विद्यालय में है। जिनमें 6 शिक्षक अवकाश पर देखे गए। विधायक जीवेश ने बताया कि बिहार सरकार के नियमानुसार 10% शिक्षक ही अवकाश रह सकते हैं। वहीं मध्यान भोजन की व्यवस्था में गड़बड़ी पाई गई। इस दौरान विधायक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी और नियम तोड़ने वाले पर कारवाई करने का भी चेतावनी दिया। इनके साथ पंचायत के मुखिया राघवेंद्र प्रसाद, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष विनय कुमार झा, दुर्गा नंद आदि साथ चल रहे थे।

Share This Article