सेमिफाइनल में दरभंगा को झंझारपुर ने हराया

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : कॉलेज मैदान में आयोजित काजी मौलाना मुजहिदुल इस्लाम कासमी मेमोरियल क्रिकेट कप टुर्नामेंट के चौथे सेमीफाइनल मैच में झंझारपुर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियो ने आसान खेल खेलते हुए डॉन ब्रेडमैन क्रिकेट क्लव को 6 विकेट से हराया। टॉस जीत कर दरभंगा के डॉन ब्रेडमैन क्रिकेट क्लव के खिलाड़ियों ने पहने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके खिलाड़ी के विकेट लगातार गिरते चले गए। इसके खिलाड़ियों ने सभी 20 ओवर में 9वें विकेट गवाकर मात्र 88 रन ही बना सके। इसके तेज तर्रार खिलाड़ी शम्सी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौका की मदद से मात्र 23 रन बना कर पैवेलियन वापस हो गए। जबाव में उतरी झंझारपुर की टीम ने मात्र 14 .2 ओवर गेंद का सामना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। झंझारपुर के कृष्णकांत ने 25 गेंदों का सामना करते हुए चार चौका, एक छक्का के बदौलत 33 रन बनाए। इन्हें आज के मैच का मैंन आॅफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष मिर्जा वसीम रजा वेग ने जानकारी दिया कि आगामी 2 जनवरी 2019 को इसी मैदान में मुजफ्फरपुर के ववल क्रिकेट क्लब बनाम समस्तीपुर के रॉयल इंसिच्यूट क्रिकेट क्लव के बीच आयोजित होगा।

Share This Article