सुनील हत्याकांड की जांच विधानसभा कमिटी से हो : वामदल

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : दरभंगा में बढ़ रहे छिनतई, हत्या पर आज नाग मन्दिर मिश्रटोला वाम दलो के नेताओ की टीम जाकर पत्रकार नीरज सहित घटित घटनाओ के संदर्भ में लोगो से बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया। लगातार हो रही गोलीबारी से आतंक का माहौल बनते जा रहा है। हत्या के कारणों के बाबत पूछताछ से पोखरी भराई से रोकने पर ही हुई है। लगातार घटित घटना में भूमि विवाद ही सामने आता है। इसको भ्रमित करने के लिए फिर घटना होती है। शहर में विधायक की जमीन खरीद में लगे टीम से संबंध की विधानसभा की विशेष टीम सर्वदलीय कराने की जरूरत ही तथ्य को उजागर कर पाएगा। आधुनिक जांच के रहते प्रशासन असली मुजरिम तक पहुंचने में आखिर लेट क्यो होता? वाम दल के नेताओ ने बताया कि बढ़ते अपराध के खिलाफ विधानसभा के द्वारा गठित टीम जिसमे सर्वदलीय से कराने की मांग पर 4 जनवरी को दरभंगा टावर गांधी मूर्ति पर धरना दिया जाएगा। इसमे शहर के गणमान्य नागरिक से भी भाग लेने की अपील की गई है। टीम में भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माकपा जिला मंत्री अविनाश ठाकुर उर्फ मंटू जी, भाकपा जिला मंत्री नारायणजी झा, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, माले नेता जमालुद्दीन भूषण मंडल, माकपा नेता दिलीप भगत, शहवाजपुर पंचायत समिति सदस्य मदन मंडल शामिल थे।

Share This Article