सीताराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ

City Post Live - Desk

#citypostlive लहेरियासराय : रामजानकी मंदिर, पचाढ़ी छावनी में श्रीसीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामचरित मानस का गायन, नवाह यज्ञ रामायण पाठ, मूर्ति पूजन, यज्ञशाला में हवन की शुरूआत की गई। इस मौके पर वृंदावन के कथावाचक श्रवणदास जी महाराज ने बताया कि कलयुल में रामकथा का बहुत महत्व है। आज प्रत्येक मानव जीवन में रामकथा जरूरी है। क्योंकि राम एक ऐसे तथ्य हैं, जिनकी जीवन गाथा में सभी मानव को सही ढंÞग से समाज में जीने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर प्रवीण झा, मनीष सिंह, नंदन, राम मोहन ने मधुर स्वर में संगीत लहरिया बिखेरी। इस मौके पर रामचंद्र दास महाराज, मौनी बाबा, रतन किशोर दास, अवध किशोर दास, कांत दास, श्याम सुंदर दास, गोपालजी ठाकुर, डॉ. एच.एन झा आदि उपस्थित थे।

Share This Article