सरकार पूरा करें नेत्रहीनों की आवश्यकता : डॉ. विद्यानंद

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज में नेशनल ब्लाइंड युथ एसोसिएशन और बिहार संयुक्त नेत्रहीन संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 168वीं लुई ब्रेल को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा ने नेत्रहीनों की आवश्यकताओं को पूरा करने की बात की और सरकार से उनकी समस्याओं को देखने व निदान करने का आग्रह किया। इस मौके पर डॉ. शौकत अली अंसारी ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा लंबित नेत्रहीन छात्रवास के संबंध में कुलपति से आग्रह करने की बात कही। अभिषेक कुमार ने दृष्टिहीन समाज को विश्वास दिलाया कि छात्रावास निर्माण के कार्य को अपने संगठन के माध्यम से उठाएंगे। इस मौके पर डॉ. जयशंकर झा, उज्ज्वल, विद्यानंद पासवान, अखिलेश यादव, संतोष यादव, विजय भास्कर, कोमल नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे। दिनेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के माध्यम से 13 सूत्री मांग पत्र संगठन की ओर से जारी किया गया।

Share This Article