संस्कृत संभाषण कार्यक्रम का समापन

City Post Live - Desk

#citypostliveदरभंगा : राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय (पूअर होम) में मानवाधिकार दिवस पर पूर्व संध्या पर संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे.पी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के डॉ. बैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि संस्कृत भाषा सरल और सर्वग्राही कैसे हो, इस पर मंथन की आवश्यकता है। इस मौके पर काजी मुमताजुल हक, मौनी बाबा डॉ. शम्भुकांत झा, डॉ. के. के. चौधरी, डॉ. घनश्याम पांडेय, डॉ. अंजू अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार मंडल, प्राचार्य ए.के कश्यप, डॉ. जयशंकर झा, राजेश चौधरी, राकेश किरण, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article