संदेह के आधार पर दो हिरासत में

City Post Live - Desk

#citypostlive जाले : बीती रात बेनीपट्टी पुलिस ने जाले थानाध्यक्ष उमेश कुमार के सहयोग से मुरैठा गांव में छापेमारी कर स्थानीय चन्देश्वर ठाकुर के पुत्र जीतन ठाकुर व छविला ठाकुर के पुत्र राम किशोर ठाकुर को धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों युवकों को बेनीपट्टी पुलिस अपने साथ ले गई। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए दोनों को ले जाया गया है।

Share This Article