शिक्षकों की कमी के विरूद्ध विद्यालय में तालाबंदी

City Post Live - Desk

#citypostlive मनीगाछी : राघोपुर पश्चिमी पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, राघोपुर ड्योढ़ी में शिक्षकों की कमी को लेकर आज अभिभावक से लेकर छात्रों का गुस्सा सामने आ गया। बार-बार अनुरोध के बावजूद शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई। जबकि प्रखंड ही नहीं पूरे जिला में यह विद्यालय सभी मापदंडों को पूरा किया था। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भी औचक निरीक्षण के बाद कहा था कि यह विद्यालय पूरे जिला के लिए मापदंड साबित हो सकता है। बावजूद यहां शिक्षकों की कमी छात्र झेल रहे हैं। जिसे देखते हुए आज छात्र, अभिभावक, राजनीतिक दल के नेताओं एंव जनप्रतिनिधिओं ने ताला बंदी कर दी। तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस क्रम में उपलब्ध शिक्षकों को भी विद्यालय के अंदर ही बंद कर दिया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक विनोद ठाकुर ने स्वीकार किया कि शिक्षको की कमी है और विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं कार्यक्रम में विजेपी के गौड़ी शंकर झा, जदूय के राम सोगारथ महतो, श्रवण कुमार नायक, सुकुमारी देवी, जगदीश राय, योगेन्द्र झा, उपेन्द्र यादव, शेख तमन्ना, मोहन पासवान, जयप्रकाश राम, अशोक साहू आदि शामिल थे। वहीं आंदोलन को देखते हुए बीईओ ने मौके पर ही 3 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नये पदस्थापन तक के लिए कर दी। जहां 494 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और महज 4 शिक्षक ही कार्यरत हैं।

Share This Article