#citypostlive केवटी : विधायक डॉ. फराज फातमी ने शनिवार को प्रखंड के जेठियाही गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुए समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केवटी के सर्वांगीण विकास एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचना लक्ष्य है। इसी सिद्धांत पर कार्य कर रहा हूं। केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर उन्होंने प्रहार किया। कहा कि दोनों ही सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही हैं। आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट-खसोट जारी है। समारोह को पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव, धर्मवीर कुमार मुन्ना, ज्याउल होदा छोटू, एकरामुल हक, मो.बदरे आलम, खुशीॅद आलम, सुवंश यादव सहित कई ने संबोधित किया।