विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में महिला पर मुकदमा

City Post Live - Desk

#citypostlive केवटी : विघुत आपूर्ति प्रशाखा केवटी के कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार के आवेदन पर थाने में विघुत उर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें वनबाड़ीपट्टी गांव के अरूण सहनी एवं शिवशंकर सहनी तथा लहवार गांव के कफील खान की पत्नी अकसरी बेगम को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कनीय विघुत अभियंता ने आरोपितों पर आवासीय परिसर के बगल से गुजर रहे एनबीपीडीसीएल के एलटी लाइन में टोका फंसाकर विद्युत उर्जा की चोरी करने और इस विघुत उर्जा की चोरी से अरुण पर एनबीपीडीसीएल को 38085 रुपए व शिवशंकर पर 4160 रुपए तथा अकसरी पर 29,366 रुपए राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है।

Share This Article