विज्ञान गणित मेला में भाग लेने के लिए छात्र रवाना

City Post Live - Desk

#citypostlive बेनीपुर : आगामी 8 जनवरी 2019 से 12 जनवरी 2019 तक कोलकाता में आयोजित होने वाले 46वां राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण मेला में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र 12वीं कक्षा के रौशन कुमार एंव दशवी के छात्र दीपक कुमार आर्थिक रूप से कमजोर को जयानन्द उच्च विद्यालय बहेड़ा के प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत यादव ने सहयोग कर शनिवार को विधालय प्रांगण में शिक्षकों के समक्ष चयनित किया। विज्ञान शिक्षक अमर दीप ठाकुर ने रौशन का मुख्य विषय अवशिष्ट प्रबंधन एवं दीपक का परिवहन एवं संचार विषय के मॉडल तौयार कर व्याख्या करने की योग्यता में अहम् भूमिका निभाई है। उक्त छात्रों ने पहले भी 20 दिसम्बर 2018 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् बिहार पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में जयानन्द उच्च विद्यालय की ओर से भाग लिया था, जिसमें छात्रों की प्रतिभा प्रकाशित हुआ था।

Share This Article