वर्षारंभ को लेकर स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन

City Post Live - Desk

#citypostlive दरभंगा : नये वर्ष के आगमन को लेकर दरभंगा सेंट्रल स्कूल की लहेरियासराय शाखा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर नर्सरी से यु.के.जी के बच्चों आयोजित प्रतियोगिता में गणेश कुमार प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं ग्रिटिंग्स कार्ड प्रतियोगिता में आयुषी प्रथम, आर्यानुज द्वितीय और वाणी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर प्राचार्य विजयकांत झा ने कहा कि नव वर्ष का आगमन प्रत्येक के लिए शुभतापूर्ण विचारों और संकल्पों से संपन्न हों। उन्होंने कहा कि यह आयोजन और प्रतियोगिता सम्पूर्ण जनमानस को संदेश देता है। इस मौके पर प्रबंधकीय न्यासी डॉ. कुमार अरूणोदय का संदेश सुनाया गया। मंच संचालन सुधीर कुंवर और धन्यवाद ज्ञापन रमेशचंद्र ठाकुर ने किया।

Share This Article